प्रतापगढ़ः गोपाल ने खून देकर बचाई घायल महिला की जान
April 20, 2025
प्रतापगढ़। जिले में गढ़वारा इलाके के डंगरी गांव निवासी गोपाल ओझा ने एक ऐसी अनुसूचित महिला को अपना खून देकर उसकी जान बचाई है, जब उसके अपनों ने ही उसकी मदद से अपना मुंह मोड़ लिया। उसके सामने अंधेरा नजर आ रहा था तब गोपाल ने अपना खून देकर उसकी जान बचाई। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका नगर पंचायत गड़वारा अध्यक्ष के प्रतिनिधि सचिन सिंह सोलू ने निभाई। उन्हीं की प्रेरणा और उनके साथी गोपाल की मजबूत इच्छा शक्ति से गरीब महिला की जान बच सकी। नगर पंचायत गड़वारा बाजार के डंगरी वार्ड में एक दस दिन पहले अनुसूचित वर्ग के दो पड़ोसी राम गरीब और गौतम जमीन के एक छोटे से हिस्से के लिए आपस में ही मारपीट कर लिए थे। जिसमें दोनों पक्ष के लगभग छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना में गौतम के जवान बेटे रोशन की मौत भी हो गई थी। जबकि गौतम उसकी पत्नी रेखा छोटा बेटा राजन बेटी रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गौतम और उसकी पत्नी रेखा को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया था। जहां से कुछ दिनों के इलाज के बाद सबको डिस्चार्ज कर दिया गया परंतु रेखा के शरीर में कई जगह से फ्रैक्चर होने की वजह से उसका अभी भी स्वरूप रानी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाथ में ऑपरेशन होने के लिए उसे खून की जरूरत थी। उसके स्वजनों ने खून के लिए हर जगह हाथ पांव मारा लेकिन उसके अपनों ने मदद से मुंह मोड़ लिया। तब उसने मदद के लिए नगर पंचायत गड़वारा अध्यक्ष के प्रतिनिधि सचिन सिंह सोलू और गांव के युवक गोपाल ओझा से मदद की मांग की। तब सचिन सिंह की प्रेरणा से उनके सक्रिय समर्थक और साथी गोपाल ओझा ने मजबूत इच्छा शक्ति दिखाते हुए तत्काल पीड़ित को खून देने के लिए तैयार हो गए और स्वरूप रानी अस्पताल में शुक्रवार को पहुंचकर अपना खून देकर उसकी जान मचाई। इसके पहले घटना के दूसरे दिन सचिन सिंह सोलू ने पीड़ित पक्ष के घायलों को इलाज के लिए 50 हजार नकद भी दिया था। जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिल सकी थी। अब अनुसूचित वर्ग की घायल महिला को खून देकर उसकी जान बचाने पर सचिन सिंह और उनके साथी गोपाल की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है ।