प्रतापगढ़ः जांच के दौरान दो पक्ष भिड़ें, दर्जनों आरोपियों के खिलाफ क्रास केस दर्जः जांनलेवा हमले में अधिवक्ता समेत तीन रेफर, जांच में जुटी पुलिस
April 20, 2025
प्रतापगढ़। जिले में लालगंज अंतर्गत एक शिकायत की जांच को लेकर उदयपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना घटित हुई। दिन की मारपीट से चिढे एक पक्ष ने देर रात दूसरे पक्ष पर फिर हमला बोल दिया। घटना को लेकर उदयपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत गम्भीर धाराओं में क्रास केस सहित तीन एफआईआर दर्ज की है। उदयपुर निवासी मनोज जायसवाल ने गांव में कराये गये कार्यो को लेकर अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रधान बद्री जायसवाल के खिलाफ डीएम से शिकायत दर्ज करायी थी। इस पर शनिवार को जिला मुख्यालय से जांच टीम पहुंची। जांच के दौरान नाप जोख हो रही थी कि पंचायत भवन के समीप दोनो पक्ष भिड़ गये। घटना को लेकर गांव के प्रधान बद्री प्रसाद जायसवाल पुत्र स्व0 शीतला प्रसाद की तहरीर पर गांव के आरोपी अधिवक्ता मोहित जायसवाल, मनोज व अम्बुज जायसवाल तथा नीरज सिंह पुत्र कालिका सिंह समेत सात अज्ञात के खिलाफ बलवा समेत गम्भीर धाराओं में केस दर्ज हुआ। वही दूसरे पक्ष के अधिवक्ता मोहित जायसवाल पुत्र शीतला प्रसाद की तहरीर पर विपक्षी बद्री प्रसाद जायसवाल, राजकुमार, अमन, अंकुर,जगनारायण मिश्र समेत आठ से दस अज्ञात के खिलाफ भी बलवा समेत गम्भीर धाराओं में केस दर्ज हुआ। घटना को लेकर रात में एक पक्ष पर जांनलेवा हमले का आरोप है । इस घटना को लेकर मोहित जायसवाल की तहरीर पर रविवार की सुबह आरोपी बद्री जायसवाल, जगन्नाथ, विश्वनाथ , दिवाकर , सुनील, बच्चन मिश्र, सुजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मारपीट की घटना में गम्भीर रूप से घायल मोहित जायसवाल व नीरज सिंह व मनोज समेत तीन जिला अस्पताल में रेफर किये गयें । वहां इनका इलाज चल रहा है। उदयपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।