बीसलपुर: जीआरएम कालेज में झूलों व ओपन जिम की सुविधा
April 09, 2025
बीसलपुर। नगर के डा. गंगाराम मैमोरियल इंटर कालेज का कैम्पस में बच्चों के स्वास्थ्य के लिये ओपन जिम व खेलकूद के लिये झूलों की व्यवस्था के बाद बच्चों की मौजमस्ती से गुलजार दिखा। कालेज प्रबंधन द्वारा झूलों व ओपन जिम के संशाधनों का चेयरमैन डीकेगुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिये खेलकूद जरूरी हैं। अब बच्चे और भी बेहतर तरीके से मौजमस्ती कर सकेंगे। कालेज डायरेक्टर डा0 सीताराम राठौर ने सभी आगुन्तकों का स्वागत किया। इस मौके पर में अमरपाल, स्वामीदयाल, अवकाश जायसवाल, विद्यालय की प्रबन्धिका शकुन्तला राठौर समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।