बीसलपुर: तिल्छी में जल जीवन मिशन के चैम्बर निर्माण में गड़बड़ी, डीएम से की शिकायत
April 09, 2025
बीसलपुर। तिल्छी गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाए जा रहे चैम्बरों के निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से करने के बाद अफसरों ने मौके पर पहुंच कर काम रुकवा दिया। मामले की जांच के साथ ही ठेकेदार से अफसरों ने नाराजगी जताई है।
बिलसण्डा ब्लॉक क्षेत्र के गांव तिल्छी में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन ज्वाइंट के लिये चैम्बर बनाये जा रहें हैं। निर्माण में लगने वाली ईटें पीला लगाई जा रहीं थीं। प्रधानपति मो0 हनीफ ने निर्माण में अमानक सामग्री पर ठेकेदार के कर्मियों से बातकर सुधार को कहा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद हनीफ ने जिलाधिकारी को फोन कर दिया। अपनी पूरी शिकायत नोट कराई। मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा तो जल जीवन मिशन के अफसरों को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए गए। कुछ ही देर में जल निगम के अफसर गांव पहुंच गए। उनको भी मौके पर जो ईंट रखीं मिली उनकी क्वालिटी गड़बड़ थी। जिसके बाद अफसरों ने कर्मियों से काम रुकवा दिया। ठेकेदार को हिदायत दी गई है। दोबारा काम चालू करने पर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी है।