बीसलपुर: बालिका को वधू बनाने की शिकायत, बाल संरक्षण टीम बिलसंडा पहुंची, आज तलबी
April 09, 2025
बीसलपुर। बालिका वधु की शिकायत पर बिलसंडा के मझगवां गांव में बाल संरक्षण विभाग की टीम ने पहुँचकर जांच पड़ताल शुरू की है। जिस लड़की की शादी की बात सामने आई है वो टीम को मौके पर ही नहीं मिली न ही उसकी उम्र का कोई वैध दस्तावेज है। जिसके बाद टीम ने परिजनों को सख्त निर्देश दिया है कि जब तक लड़की की उम्र 18 साल पूरी होने के प्रमाणपत्र नहीं प्रस्तुत करते तब तक उसकी विदाई न करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी और बाल संरक्षण टीम तक ये शिकायत पहुंची कि 3 अप्रैल को जिस लड़की की शादी हुई वो नाबालिग है। टीम सूचना पर गांव पहुंची तो शादी की बात तो सही पाई गई लेकिन उम्र के मामले में पेंच फंसा है। ग्रामीण लड़की की उम्र 18 साल से कम बता रहें हैं। टीम ने लड़की को उसके शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ बाल कल्याण समिति के सामने पेश करने का निर्देश दिया है। टीम ने परिजनों को लड़की के शैक्षणिक अभिलेख के साथ पेश होने को कहा है। टीम ने जब लड़की के बारे में पूछा तो बताया गया कि वो किसी रिश्तेदारी में गई है। शादी के चार दिन बाद ही लड़की अचानक कैसे दूसरी जगह चली गई समेत कई बातें बालिका वधु मामले में टीम की सघन जांच का हिस्सा बन गई हैं। जांच टीम में एंटी हयूमन ट्रैफीकिंग यूनिट के प्रभारी मुकेश शुक्ला, भानु प्रताप, अमित कुमार, संध्या, टीम की सामाजिक कार्यकर्ता कर्मा राव, निर्वान सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे। टीम का कहना है कि लड़की नाबालिग हुई तो वर बधू दोनों पक्ष से लेकर शादी कराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ये भी सामने आया है कि शादी के बाद दूल्हे ने इंस्टाग्राम पर खुशी में पत्नी संग फोटो अपलोड कर दिया। जिसके बाद मामला बढ़ता चला गया।