बीसलपुरः एसपी के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पति, सहित चार के विरुद्ध दर्ज
April 23, 2025
बीसलपुर । पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दहेज लोभियों द्वारा विवाहिता के मायके से मुंह मांगा दहेज न मिलने पर उसे दुधमुंही बेटी के साथ यातनाएं देकर घर से मारपीट कर निकाल दिया पुलिस ने पति, सास, ससुर सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेश पर नगर के मोहल्ला हबीबुल्लाह खान की रामनगर कॉलोनी निवासी मीरा देवी ने कोतवाली में दर्ज कराए गई प्राथमिकी में आरोप लगाते हुए कहां है कि उसके पिता ने उसका विवाह 5 जुलाई 019 को शाहजहांपुर नगर की मोहल्ला नई बस्ती हनुमान धाम निवासी नंद रामपाल के पुत्र राहुल पाल के साथ धूमधाम से हिंदू रीति रिवाज से किया था विवाह में उन्होंने अपनी समर्थ अनुसार भरपूर दान दहेज भी दिया था किंतु बेटी मीरा देवी के ससुराल पक्ष के लोग इस दहेज से संतुष्ट नहीं थे और वह लगातार अतिरिक्त दहेज में एक ऑल्टो कार व एक लाख रुपए नकदी मायके से लाने को विवाहित मीरा देवी पर दबाव बनाए हुए विवाहिता ने जव अपने मायके वालों की आर्थिक स्थिति कमजोर बताते हुए अतिरिक्त दहेज लाने से इनकार किया तभी उसका पति राहुल पाल, ससुर नंदराम पाल सास सुशीला देवी तथा नंद रेखा पाल उसको मानसिक व शारीरिक प्रताड़नाएं देने लगी इसी समय उसने एक पुत्री को जन्म दिया जिसके बाद से उसके ससुराल पक्ष के लोग बेटा न होने की बात कहते हुए उसे और परेशान करने लगे इसके पश्चात उसने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक थे समक्ष पेश होकर अपनी आप बीती सुनाई और ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत करने की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक ने विवाहिता की बात सुनने के बाद उक्त चारों लोगों के विरुद्ध पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए जिसके अनुपालन में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है।