बीसलपुरः कोचिंग पढ़ने आए छात्र की साइकिल चोर ने छीनी
April 23, 2025
बीसलपुर। कोचिंग पढ़ने आए छात्र की अज्ञात व्यक्ति ने साइकिल उसके हाथ से छीन ली और फरार हो गया छात्र ने मामले तहरीर कोतवाली पुलिस को दे पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृता खास निवासुअतुल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद दोपहर लगभग 130 बजे कोचिंग से घर वापस जा रहा था वह जैसे ही सरकारी अस्पताल के गेट पर पहुंचा वैसे ही एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोक लिया और उसकी साइकिल छीन ली विरोध करने पर चोर ने उसकी पिटाई कर दी पीड़ित छात्रा ने मामले की तहरीर अज्ञात चोर के नाम देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की हैं।