बीसलपुरः नाबालिक को युवक लेकर फरार प्राथमिकी दर्ज
April 23, 2025
बीसलपुर। नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले नगरवासी की नाबालिग पुत्री को अज्ञात युवक वहला- फुसलाकर अपने साथ किसी अज्ञात स्थान पर ले गया।
नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले मोहल्ले वासी ने कोतवाली में पंजीकृत कराई गई प्राथमिकी में कहां है कि उसकी नाबालिक पुत्री को विगत 23 दिन पूर्व 1 अप्रैल को जब वह घर में नहीं था इसी दौरान उनकी पुत्री को वहला-फुसलाकर कोई अज्ञात युवक अपने जाल में फंसा कर अपने साथ ले गया शाम को आने पर उन्होंने अपनी पुत्री को हर संभावित स्थान पर तलाश किया किंतु उसका कोई भी पता नहीं चला इसके पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस में प्राथमिकी पंजीकृत कराने के बाद पुलिस ने उक्त किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।