उन्नाव: अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन
April 20, 2025
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी,दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारियों व जनपद के समस्त चैकी,हल्का प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान जनपद में अपराध की रोकथाम, अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की प्राथमिकता, महिलाओं एवं बच्चों के साथ घटित होने वाली घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने तथा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने आदि के संबंध में निर्देशित किया । इसके साथ ही समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाथ्यक्ष को जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखने, शिकायतों का शीघ्र व विधिक निस्तारण करने, महिला सम्बन्धी अपराधों को गंभीरता से लेने व उचित कार्यवाही करने, वांछित,वारंटियों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने, डायल 112 की चेकिंग करने बिषयक आवश्यक दिशा निर्देश दिये।