Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कन्नौजः विश्व गुरू बनने के लिये एक राष्ट्र एक चुनाव जरूरी - असीम अरूण


कन्नौज । भारतीय जनता पार्टी जनपद कन्नौज द्वारा जीटी रोड स्थित पीएसएम डिग्री कॉलेज प्रांगण में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक उपस्थित रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने की वही कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व जिला महामंत्री अवधेश राठौर ने किया मंच पर उपस्थित नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें प्रणाम करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री असीम अरुण ने कहा देश को विश्व गुरु बनाने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव की आवश्यकता है । एक चुनाव एक राष्ट्र से समय राष्ट्रीय कोष की बचत होने के साथ-साथ विकास की गति को बढ़ाया जा सकता है हमारे यहां हर वर्ष एक चुनाव होता है जो विकास की धारा में बाधक होती है। समय पैसा और विकास की धारा को आगे बढ़ाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन कि आज आवश्यकता है कुछ परिवार वादी पार्टियों को छोड़ दें तो आज ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों वन नेशन वन इलेक्शन को सपोर्ट कर रहे हैं ।एक राष्ट्र एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम है जो भारत के लोकतंत्र को मजबूत करेगा वही बार-बार चुनाव कराने से प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती हैं। इसलिए एक राष्ट्र और एक चुनाव हमारे लिए बहुत आवश्यक है।

वही पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि हमारे देश में चुनाव होते रहते हैं चुनाव में पैसा खर्च होता है ज्यादा पैसा खर्च होने से विकास का काम प्रभावित होता है सारा तंत्र चुनाव में लगने से विकास कार्य रुक जाता है मोदी जी का संकल्प है कि देश विकसित हो देश में किसी के साथ भेदभाव ना हो अगर भारत विकसित होगा तो उसका लाभ हम लोगों को मिलेगा विकसित भारत की परिकल्पना के लिए एक भारत एक चुनाव की आवश्यकता है और यह उसी से संभव है वह लोग जो परिवारवादी पार्टी के हैं एक देश एक चुनाव का विरोध कर रहे हैं हम लोगों को एक चुनाव एक देश को लेकर जन जागरण करना है और एक देश एक चुनाव के कानून का समर्थन करना है हम लोग हमेशा देश के विकास की बात करते हैं अन्य परीवार वादी पार्टिया हमेशा अपने परिवार के विकास की बात करती है ।

वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन का 47 राजनीतिक परियों में से 32 राजनीतिक पार्टियों ने सपोर्ट किया है ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों एक देश एक चुनाव के पक्ष में है और एक देश एक चुनाव ने विकसित भारत की परिकल्पना का अहम बिंदु है ।

जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा हमारे यहां हर वर्ष चुनाव होते हैं वह चुनाव विकास कार्यों की निरंतरता में व्यवधान है वन नेशन वन इलेक्शन सेराजनीतिक स्थिरता आएगीऔर मतदान के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ेगा।चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के चुनावी खर्च में कमी आएगी। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जागरूकता लाने के लिए संगोष्ठी के बाद एक पैदल यात्रा पीएसएम डिग्री कॉलेज से होते हुए मकरंद नगर चैराहे तक निकाली गई जिससे सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यकर्ता एक देश एक सुनाओ को लेकर जंग जागरण करते हुए नारे लगा रहे थे वही संगोष्ठी में अधिवक्ता वर्ग , व्यापारी वर्ग ,अध्यापक वर्ग से सम्मानित लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |