उन्नाव। जिले में स्वाट, सर्विलांस व थाना बेहटामुजावर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 45 बोतल रेड लेवल, 45 बोतल व 46 पौवा बलेण्डर प्राइड, 37 बोतल रायल ग्रीन, 23 हाफ सिग्नेचर ब्रांड, 45 हाफ व 33 पौवा रायल ग्रीन ब्रांड हरियाणा मार्का शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त दो कार स्विफ्ट डिजायर कार न्च् 14 श्रज् 5203 व इको कार को बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार सर्विलांस, स्वाट व थाना बेहटामुजावर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जोगीकोट आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे सण्डीला अण्डर-पास पर एक स्विफ्ट डिजायर कार व एक इको कार को चेकिंग के दौरान रोका तथा दोनो गाड़ियो की तलाशी ली तो स्विफ्ट डिजायर कार से 45 बोतल जोनी वाल्कर रेड लेवल बलेण्डिड स्कोच विस्की नेट क्वान्टिटी 75 ब्स् व 23 अदद सिग्नेचर रेयर एजिड विस्की नेट क्वान्टिटी तथा ईको कार से 45 बलेण्डर प्राइड बोतल अल्ट्रा प्रीमियम विस्की नेट क्वान्टिटी 750डस् बलेण्डर प्राइड पौवा नेट क्वान्टिटी 180डस् , 33 अदद रायल ग्रीन क्लासिक पौवा विस्की नेट क्वान्टिटी 180डस् , 37 रायल ग्रीन बोतल विस्की नेट क्वान्टिटी 750डस् 45 रायल ग्रीन हाफ विस्की नेट क्वान्टिटी शराब हरियाणा स्टेट ब्रान्ड की बरामद की । पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग जनपद सोनीपत (हरियाणा) व गुरुग्राम से सस्ते दामो में अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्राण्ड खरीद कर अतिरिक्त लाभ कमाने के लिये अपने वाहनो पर शराब लाद कर बिहार राज्य में उसे ऊंचे दामों में बेचते है तथा हम लोग यह कार्य काफी समय से कर रहे है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बेहटा मुजावर में मु0अ0सं0 99/2025 धारा 60/63ध्72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।