बाराबंकी: गोकशी के लिए ले जाया जा रहा ट्रक जब्त, आरोपी गिरफ्तार
April 22, 2025
बाराबंकी। गोकशी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में थाना सतरिख पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोवंशों की तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना सतरिख पुलिस ने 25 -26 जनवरी 2022 की रात ग्राम तिन्दवानी के पास चेकिंग के दौरान ट्रक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक से 19 गोवंश, दो लोहे के चापड़, दो छूरी और एक लकड़ी का ठीहा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ग्राम भेलसर, थाना क्षेत्र रूदौली, जनपद अयोध्या निवासी तहव्वर अली पुत्र हसीउल्ला को गिरफ्तार कर लिया। थाना सतरिख पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपी पर केस दर्ज किया।
विवेचना के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि ट्रक आरोपी तहव्वर अली के नाम पर पंजीकृत है और इसका उपयोग अवैध रूप से गोवंशों के मांस के परिवहन के लिए किया गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सतरिख के प्रभारी निरीक्षक द्वारा ट्रक की जब्ती के लिए डीएम शशांक त्रिपाठी को आख्या भेजी ।डीएम द्वारा गोवध निवारण अधिनियम की धाराओं के तरत ट्रक को जब्त करने का आदेश पारित किया गया।डीएम के आदेश के बाद सक्रियता दिखाते हुए थाना सतरिख पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ट्रक को विधिक रूप से जब्त कर लिया ।
यह कार्रवाई पुलिस व प्रशासन के उस संकल्प को दर्शाती है, जिसके तहत गोवंश संरक्षण के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा गोतस्करों और इस अवैध व्यापार से जुड़े लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।