बाराबंकी: ससुराल में बुझ गया लक्ष्मी का चिराग, एक वर्षीय मासूम से छीन ली गई मां की ममता
April 22, 2025
दरियाबाद /बाराबंकी। दरियाबाद थाना क्षेत्र के निमतियापुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। लक्ष्मी रावत ( उम्र 25) की मौत की सूचना उसके पति नवमीलाल ने मंगलवार सुबह चार बजे फोन कर मायकेवालों को दी। कहा गया कि पेट दर्द के चलते उसकी मृत्यु हो गई।
मगर जब परिजन केवलापुर (थाना क्षेत्र सफदरगंज) से पहुंचे और लक्ष्मी का चेहरा देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गले पर कसाव के निशान और शरीर पर चोटों के निशान देख संदेह और पीड़ा का ज्वार उमड़ पड़ा।
लक्ष्मी की शादी 2020 में हुई थी। एक वर्ष वह मायके में रही और डेढ़ माह पहले पंचायत के बाद उसे फिर से ससुराल ले जाया गया था। बताया गया कि प्रधान ने आवास योजना के अंतर्गत मकान तभी देने की बात कही थी, जब पत्नी साथ हो, जिसके बाद उसे बुलाया गया।
मृतका के बड़े भाई रोहित रावत ने दहेज हत्या की तहरीर दरियाबाद कोतवाली में दी है। पुलिस ने पति नवमीलाल को हिरासत में लिया है, जबकि ननद, जेठ और जेठानी फरार हैं।
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय व लेखपाल अपेक्षा तिवारी की निगरानी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट जटाशंकर मिश्रा व थानाध्यक्ष मनोज सोनकर मामले की जांच में जुटे हैं। लक्ष्मी की मौत ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि दहेज का दानव कब खत्म होगा? एक और बेटी अपने ससुराल की दीवारों में हमेशा के लिए खामोश हो गई।एक मासूम बच्ची मां की ममता से वंचित हो गई, और न्याय की आस लिए एक भाई अपनी बहन की तस्वीर को ताक रहा है।