बाराबंकी: फरियादियों की आवाज बनी पुलिस एसपी कार्यालय में जनसुनवाई, पीड़ितों को मिला संबल
April 22, 2025
बाराबंकी। जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की उम्मीदें उस वक्त मजबूत हो गईं, जब एसपी ने स्वयं संवेदनशीलता के साथ उनकी बातें सुनीं।सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान पीड़ितों ने अपने जीवन की कठिनाइयों को साझा किया, जिनमें पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद, महिला उत्पीड़न व अन्य गंभीर मामलों से जुड़ी समस्याएं शामिल रहीं। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण, निष्पक्ष व समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आई एक बुजुर्ग महिला की आंखों में उम्मीद के आंसू उस वक्त छलक पड़े जब एसपी ने उसकी समस्या को प्राथमिकता पर लेकर समाधान का आश्वासन दिया। यह जनसुनवाई न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया थी, बल्कि आम जनता के टूटते विश्वास को फिर से संबल देने वाली एक मानवीय पहल भी बन गई।