रामसनेहीघाट/बाराबंकी। सोमवार की रात एक मेहनतकश किसान खेत की रखवाली कर जब घर लौट रहा था, तो किसी अज्ञात वाहन ने लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर उसका जीवन ही छीन लिया। हादसा इतना भीषण था कि 42 वर्षीय चंद्रेश रावत की मौके पर ही मौत हो गई।
जैदपुर थाना क्षेत्र के निंबहा गांव निवासी चंद्रेश अपनी गेहूं की फसल की रखवाली के लिए खेत पर गए थे। रात करीब 11 बजे वह अपने परिवार के पास लौट रहे थे, मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना की सूचना पास ही स्थित एक ढाबा संचालक ने पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चंद्रेश रावत की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव की गलियों में सिर्फ आंसू और सन्नाटा गूंज रहा है। बुजुर्ग मां की आंखें पथरा गई हैं और छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।
यह हादसा न सिर्फ एक व्यक्ति की मौत है, बल्कि उस परिवार की उम्मीदों और सपनों का टूटना भी है, जो हर दिन खेतों में पसीना बहाकर जीवन संवारने की कोशिश कर रहा था।