बाराबंकीः रिक्शा चालक को बंधक बनाकर लूट ले गए बदमाश, मौत से जूझते हुए किसी तरह पहुंचा घर
April 22, 2025
मसौली/बाराबंकी। रोज की तरह मेहनत की तलाश में निकला असफाक शायद ये नहीं जानता था कि उसकी ईमानदारी का इनाम उसे जख्म और अपमान मिलेगा। सोमवार देर शाम असफाक अपने ई-रिक्शा के साथ मसौली चैराहे पर सवारियों के इंतजार में खड़ा था, तभी एक युवक ने पिलर के फर्मे लाने के बहाने उसे भयारा रोड चलने को कहा।
असफाक को क्या पता था कि यह सफर उसकी जिंदगी का सबसे भयावह मोड़ बनने वाला है। जैसे ही वे कोटवा क्रॉसिंग के पास अमदहा स्थित एक सुनसान प्लाईवुड फैक्ट्री के पास पहुंचे, वहां पहले से मौजूद एक और बदमाश ने उसे पकड़ लिया। दोनों ने मिलकर अशफाक के हाथ-पैर बांध दिए, बुरी तरह पीटा, मोबाइल, सिम कार्ड और 250 रुपये छीन लिए, और उसका ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए।
किसी तरह जान बचाकर, खुद को बंधनों से छुड़ाते हुए असफाक रात के अंधेरे में मसौली चैराहे पहुंचा और परिजनों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और घटनास्थल का निरीक्षण कर लूटे गए रिक्शा की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक मेहनतकश की रोजी-रोटी छिन गई, और शहर की सड़कों पर लूट की यह दास्तां फिर एक बार सवाल खड़े कर रही है श्क्या मेहनतकश यूं ही डर और धोखे के साये में जीते रहेंगे ?।