अमेठीः पिकअप ने कार को मारी टक्कर, तीन घायल
April 10, 2025
अमेठी। प्रतापगढ़ की ओर से आ मछली से लदी पिकअप ने पूरे भुलई बदलापुर मोड़ के पास जोरदार टक्कर मार दी कार पर 4 लोग सवार थे, जिसमें 3 लोग घायल हो गए। दरअसल मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बदलापुर गांव के पूरे भुलई मोड़ का है जहां कार न्च्33ठै8713 पर सवार डिम्पू सिंह, सूरज सिंह, प्रबल सिंह और अनुराग सिंह (अन्नू) अमेठी जाने के लिए निकले थे तभी प्रतापगढ़ की तरफ से तेजी से आ पिकअप (यूपी 70 एलटी 6951) ने पीछे से टक्कर मार दी, और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें से तीन लोग घायल हो गए, मौके पर ग्रामीणों की मदद से घायलों को शीघ्र एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी भेजा गया है जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। वही पिकअप और ड्राइवर को कब्जे में लेकर थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा पूछताछ एवं विधिक कार्यवाही की जा रही।