अमेठीः दुख दुरिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन
April 10, 2025
अमेठी। गुरुवार को विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे बक्सी पाण्डेय भावलपुर ग्राम सभा में स्थापित मां काली स्थान पर दुखदुरिया का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के 251 सुहागिनों ने श्रद्धाभाव से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक चंचल तिवारी ने बताया कि मां अवसान देवी की पूजा अर्चना सुहागिन महिलाएं द्वारा किया जाता है।मां अवसान देवी के आशिर्वाद से घर में दुःख दरिद्र दूर हो जाता है।इसी लिए इस पूजा को दुख दुरिया भी कहा जाता है। उन्होंने बताया घर में इस कार्यक्रम को लेकर मानता मानी गई थी कि काम पूरा हो जाएगा तो गांव के काली मां के स्थान पर 251 सुहागिनों को एकत्रित करके अवसान देवी की पूजा दुखदुरिया कार्यक्रम कराएंगे।इसी मानता को लेकर आज यह कार्यक्रम गांव के काली मां पवित्र स्थान पर किया गया।