तिलोई: धोखधडी कर जमीन का बैनामा कराने वाले आठ अभियुक्त गिरफ्तार
April 10, 2025
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज पुलिस ने कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा कराने वाली गैंग का खुलासा करते हुए आठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जिसमे अभियुक्त/अभियुक्ता 1.अरूण कुमार मिश्रा पुत्र राम बलवान मिश्रा निवासी पूरे गंगाधर मजरे टिकरिया थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष, 2.दिलीप कुमार सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी गडेहरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष, 3.अनिल पुत्र औसान निवासी पूरे दूबर मजरे गडेहरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 36 वर्ष को नवनिर्मित टोल प्लाजा के पास से समय करीब 08.55 बजे दिन में एवं सफारी कार सं0 यूपी 32 ईवी 1020 पर सवार 4.दिनेश कुमार पासी पुत्र सियाराम निवासी मठिया कंचनगिरी मजरे रिछौरा थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष, 5.वेद नारायण पाण्डेय पुत्र साहस नाथ पाण्डेय निवासी गंगादास कुटी मजरे जमुरवा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 37 वर्ष, 6.अश्वनी तिवारी पुत्र श्रीकांत तिवारी निवासी पूरे लाल शाह मजरे गडेहरी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष, 7.सुरेश कुमार मौर्या पुत्र रामदेव मौर्या निवासी भेलाई कला थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 24 वर्ष एवं 8.रूची सिंह पुत्री चन्द्रभान सिंह निवासी राजापुर मजरे उमराडीह थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष को नहर पुलिया मटेरवा चैराहे के पास से गिरफ्तार किया गया चालक दिनेश कुमार पासी उपरोक्त से गाड़ी के कागज मांगने पर दिखा सका । तलाशी से अभियुक्त सुरेश कुमार मौर्या के कब्जे से एक लैपटाप मय चार्जर बरामद हआ गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।