लखनऊ: दबंग ने पाइपलाइन उखाड़ने को लेकर कहासुनी पर बुजुर्ग सहित बेटे पर डंडे से हमला कर किया चोटिल
April 18, 2025
लखनऊ । कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में गुरुवार को ने सरकारी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त करने को लेकर कहासुनी पर मोहल्ले के दबंग युवक ने बुजुर्ग सहित उसके बेटे पर लाठी डन्डो से हमला कर बुजुर्ग सहित उसके बेटे को चोटिल कर जान से मारने की घमकी दे फरार हो गया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित न्यू इन्दपुरी मानस नगर निवासी देशराज सिंह पुत्र स्व अयोध्या प्रसाद के अनुसार वह एक रिटार्यड पेशनर है। बीते 17 अप्रैल को उनके द्वारा सरकारी इलेक्टिक खम्भा व सरकारी पाइपलाइन उखाड़ने तोड़ने पर मोहल्ले के अनूप गुप्ता व अन्य मोहल्ले वालो से सरकारी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर खम्भा न उखाड़ने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि जिसके पश्चात उसी दिन वह अपने बेटे पंकज के साथ गाड़ी नम्बर यूपी 32 के बी 9226 सर्विस कराने जा रहे थे। उस दौरान अनूप कुमार गुप्ता व उनके भतीजो अंकित, अंशुमान व सुनील कुमार गुप्ता ने पीछे से रड लाठी डन्डो से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर उन्हें व बेटे को जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। वहीं पीड़ित का कहना था कि उक्त हमले से उनके बाये हाथ की उंगली क्षतिग्रस्त हो गई है और बेटे पंकज के कान से खून आया व सीने पेट में भयंकर दर्द है। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।