प्रतापगढः न बैंड न बाजा, न घोड़े न हाथीः मंदिर में शादी करके एक दूजे के हो गए जीवनसाथी दिया बेहतर संदेश
April 18, 2025
प्रतापगढ़। एक जोड़े ने समाज में पेश की एक नई नजीर।मंदिर में शादी कर एक दूजे के हुए वर बधू सादगी के साथ हुई इस शादी की अब खूब हो रही है प्रसंसा।
व्यापारियों की नगरी के नाम से मशहूर चिलबिला के रहने वाले छोटेलाल ने अपनी पुत्री राजेश्वरी की शादी बाजार के ही रहने वाले रामनरेश के बेटे महेश से तय किया था।शुक्रवार की दोपहर में दोनों पक्ष के लोग चिलबिला क्षेत्र के डॉ. एम के पाण्डेय की गली में स्थित श्री ओंकारेश्वरम मंदिर में पुजारी देवी शंकर की अगुवाई में रीति रिवाज से शादी की।इस बीच मंदिर पहुंचे सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्या ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।मंदिर के संस्थापक व प्रबंधक समाजसेवी रवीन्द्र कुमार जायसवाल, श्याम सुंदर टाऊ,दीपक सभासद महुली,कौशिक मिश्र,अरविंद यादव,राम नरेश, रामचंद्र, रामजी, बृजनंदन,, कुंदन, जितेश, राकेश, विष्णु, जीतलाल, हरिशंकर, श्रवण व लवकुश आदि उपस्थित रहे।इधर,सादगी से हुई इस शादी की खूब प्रसंशा हो रही है।