लखनऊ: तीन दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल सफाई कर्मचारी की इलाज के दौरान हुई मौत
April 18, 2025
लखनऊ। तीन दिन पूर्व हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लायन सिक्योरिटी कंपनी के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारी राहुल वाल्मीकि की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स की टीम लगातार उनके उपचार में जुटी थी। लेकिन आज शुक्रवार को चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।लायन सिक्योरिटी ने की तत्काल और अतिरिक्त आर्थिक मदद’प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद लायन सिक्योरिटी के फाउंडर द्वारा 50,000 की तत्काल आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को प्रदान की गई थी। वहीं अब उनके निधन के बाद कंपनी की ओर से 2,00,000 की अतिरिक्त सहायता राशि भी भिजवाई गई है।लायन सिक्योरिटी के फाउंडर ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी मृतक कर्मचारी के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी की ओर से मृतक के इंश्योरेंस के अंतर्गत जो भी देय राशि होगी, उसे शीघ्र दिलवाने की पूरी कोशिश की जाएगी।इसी के साथ नगर निगम प्रशासन ने भी संवेदनशील रुख अपनाते हुए राहुल के ईपीएफ भुगतान की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित स्वीपर वेलफेयर फंड से 01 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी मृतक के परिजनों को दी जाएगी। इसके अलावा भी अन्य मदद नियमानुसार की जाएगी।हादसे के बाद स्थानीय कर्मचारियों और समाज के विभिन्न संगठनों ने उचित मुआवजे और सहायता की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। लेकिन निगम प्रशासन और कंपनी द्वारा त्वरित आर्थिक सहयोग, आश्वासन और संवेदना प्रकट करने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। कर्मचारियों और समाज के प्रतिनिधियों ने राहुल वाल्मीकि के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के लिए प्रस्थान किया।