Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः भंवरी सराय में रिसाव से हुई मौतों पर पीड़ितो से मिले प्रमोद तिवारी, किया दुख दर्द साझा


लालगंज/प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने बुधवार को उदयपुर के भंवरी सराय गांव में पहुंचकर गैस रिसाव से हुई मौतांे पर परिजनों से मिलकर स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से दुख दर्द साझा किया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी दोपहर बाद मृतकों के घर पहुंचे तो वहां माहौल अत्यन्त भावुक हो उठा दिखा। रिसाव में हुई अशोक की मौत के बाद लखनऊ मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान तीन बच्चों किशन व रियांशी व प्रिया की भी असमय मौत को लेकर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी खासे द्रवित दिखे। उन्होने पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए शोक संतप्त परिवार की स्वयं तथा विधायक मोना की ओर से हर संभव निजी व शासकीय मदद का भरोसा दिलाया। उन्होनें डीएम से फोनिक वार्ता कर मृतकों के परिजनों के लिए अनुमन्य शासकीय सहायता राशि अविलंब स्वीकृत कराए जाने को कहा। वही उन्होने रिसाव के प्रभावित मृतक अशोक व विजय का घर पूरी तरह जल जाने की स्थिति में इन्हें प्रधानमंत्री आवास की भी डीएम से स्वीकृति के बाबत बात की। घटना को लेकर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी मंगलवार को स्वयं भी लखनऊ मेडिकल कालेज पहुंचे थे। वहां उन्होने झुलसे लोगों का इलाज कर रहे चिकित्सकों से मिलकर इनके बेहतर इलाज का अनुरोध किया है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मेडिकल कालेज में झुलसे लोगों की देखरेख कर रहे परिवार के सदस्यों को निजी तौर पर चिकित्सीय आवश्यकता को लेकर आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इधर लालगंज मे मीडिया से रूबरू राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कश्मीर घाटी के पहलगाम में आतंकी हमले मे अटठाईस निर्दोष पर्यटकों की जघन्य हत्या को लेकर आतंकवाद की कड़ी आलोचना की। उन्होने कहा कि पूरा देश इस समय एकजुट है और सीमा पार से आतंकवाद की पराकाष्ठा की निन्दा करता है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने केन्द्र की मोदी सरकार से कहा है कि वह निर्दोष पर्यटकों की मौतों का बदला लेने के लिए आतंकवाद को बेहिचक कड़े से कड़े अंदाज में अविलम्ब जबाब दे। उन्होनें कहा कि इस आतंकवादी बर्बरता से यह भी सवाल खडा हुआ है कि पहलगाम के पर्यटकों के भीड़भाड के क्षेत्र में सुरक्षा का बंदोबस्त आखिर कहां था। उन्होने कहा कि आतंकवादियों ने चुन चुन कर निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाई और वह बचकर निकल भी गये। उन्होनें कहा कि इस आतंकवादी हमले से राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय खुफिया एजेन्सियो तथा केन्द्र शासित प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की विफलता भी साफ दिखी है। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, दृगपाल यादव, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, डॉ. अमिताभ शुक्ल आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |