प्रतापगढः नगर पंचायत कोहड़ौरः ईओ ने सूखे तालाब में भराया पानी, बारिश से पहले नालों की शुरू हुई सफाई
April 23, 2025
कोहड़ौर/प्रतापगढ़।जनपद के नगर पंचायत कोहड़ौर के धरौली वार्ड में स्थित तालाब में बुधवार को ईओ स्वतंत्र प्रताप सिंह ने पम्पिंग सेट के माध्यम से पानी भरवाने का कार्य आरंभ किया। गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों को राहत देने और जलस्तर बरकरार रखने के लिए तलाबों में पानी भरने का कार्य किया जा रहा है। ईओ ने बताया कि कस्बे के जलस्तर के लिए तालाबों में पानी भराया जा रहा है। गर्मी के मौसम में यह सूखने लगता है, जिससे कस्बा में पेयजल की समस्या गहराने लगती है। दो तालाबों को पानी भराने के लिए चिन्हित किया गया है। तालाब के भरने से कस्बा का जल स्तर बढ़ जायेगा, जिससे लोगों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। साथ ही पशु पक्षियों को भी राहत मिलेगी। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद ने बताया कि साफ सफाई के दृष्टिगत विशेष नाला नाली सफाई अभियान शुरू किया गया है। जिसके अर्न्तगत कस्बे के नालों व बड़ी नालियों की सफाई कराकर उनमें कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जायेगा। मानसून की दस्तक से पूर्व ही नगर पंचायत में नालों व नालियों के साफ हो जाने से बारिश में कोई नाला चोंक नहीं होगा और लोगों को जलभराव जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।