Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः सडक पर किसान, नही किसी को परवाह, प्रदर्शन जारी


अमेठी। कोतवाली के नुवांवा गांव के समदाताल में हो रहे मानक विहीन खनन के विरोध में किसान यूनियन का खनन स्थल पर तीसरे दिन प्रदर्शन जारी रहा। विकासखंड के नुवांवा गांव में समदाताल पर बीते कई दिनों से मानक विहीन खनन किया जा रहा है इसी ताल पर मनरेगा योजना की शुरुआत हुई थी सांसद राहुल गांधी ने समदाताल पर मजदूरों के साथ मिट्टी ढुलाई की थी कई दिनों से पोकलेन और डंफर वाहनों को लगाकर रातों दिन मानक विहीन खनन किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब में पंद्रह फीट से अधिक की खुदाई कर मिट्टी निकाली जा रही है किसान यूनियन और ग्राम प्रधान की शिकायत पर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है किसान यूनियन ने चार दिन पहले एसडीएम आशीष सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा था बुधवार को किसान यूनियन जिलाध्यक्ष राजकुमार पांडेय प्रधान प्रतिनिधि संजय मिश्र की अगुवाई में किसान और ग्रामीण पंचायत में शामिल होकर अपना प्रदर्शन कर रहे है किसानों और ग्रामीणों के मुताबिक कार्रवाई नही होने तक पंचायत जारी रहेगी कहा कि कब तक अधिकारी शासन को गुमराह करते रहेंगे किसान यूनियन जिलाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने कहा कि आज में अत्याधुनिक युग मे फोटो और वीडियो सबसे बड़ा प्रमाण है लेकिन अमेठी का प्रशासन इसे भी नही मानता खुले आम तालाब की मिट्टी खनन अधिकारी की मिलीभगत से बेची जा रही है । उन्होने कहा जब तक कार्रवाई नही होती है तब तक हम लोग अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे । प्रधान प्रतिनिधि संजय मिश्र ने कहा कि आम आदमी अभी समदाताल से मिट्टी घर मे डालने के लिए अधिकारियों के पास परमिशन के लिए जाता तो उसे भगा दिया जाता है बिना मैनेज किये गांव के लोग अपने घर मे मिट्टी नही डाल सकते है दस दिन से अधिक समय से मानक विहीन खनन किया जा रहा है।  एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि खनन की परमिशन है गलत खनन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |