अमेठीः गौरीगंज पुलिस गुडवर्कः तीन अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा बरामद
April 20, 2025
गौरीगंज/अमेठी। जनपद की गौरीगंज पुलिस ने कल तीन नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाये जाने पर समीर पुत्र इम्तियाज निवासी गबड़िया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर, सत्यम कश्यप पुत्र राम कृपाल निवासी गबड़िया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर व शुभम पुत्र लक्ष्मीनारायण प्रजापति निवासी गबड़िया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को चोरी की 01 अदद हीरो सुपर स्पेलण्डर नं0 यूपी 44 एएल 3951, 01 अदद तमंचा 315 बोर चोरी करने के उपकरण (01 अदद लोहे की सरिया, 01 अदद जंजीर एवं 02 अदद प्लायर्स) बरामद कर जेल भेज दिया गया ।