अमेठीः गेहूं खरीद केंद्रों का किया गया निरीक्षण
April 20, 2025
अमेठी। जनपद में सहकारिता विभाग की कय एजेन्सियों द्वारा की जा रही गेहूं खरीद की समीक्षा पी०सी०एफ० के प्रबन्ध निदेशक डा० चन्द्र भूषण त्रिपाठी द्वारा की गयी। समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय प्रबन्धक, पीसीएफ अयोध्या मण्डल, जिला प्रबन्धक, पीसीएफ अमेठी, सहा० आयुक्त एंव सहा० निबन्धक के प्रतिनिधि अपर जिला सहकारी अधिकारी, मुख्यालय अमेठी एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी, तहसील मुसाफिरखाना व तिलोई द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रबन्ध निदेशक द्वारा जनपद में गेहूं खरीद की धीमी प्रगति पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। इसके लिये सचिवों के साथ ही विकास खण्ड एव तहसील स्तरीय अधिकारियों को भी क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर शासन की नीतियों के अनुरूप मूल्य समर्थन योजना के लाभों से कृषकों को अवगत कराते हुए सहकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं विक्रय करने हेतु प्रोत्साहित करने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने गेहूं खरीद में रूचि न लेने वाले क्रय केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश सहा० आयुक्त एवं सहा० निबन्धक, सहकारिता, अमेठी को दिये। समीक्षा बैठक के पूर्व प्रबन्ध निदेशक द्वारा पी०सी०एफ० के कय केन्द्र बीपैक्स निहालगढ़ एवं मुसाफिरखाना का निरीक्षण किया गया। बीपैक्स मुसाफिरखाना में निरीक्षण के समय किसान गिरीजा शंकर मिश्र के गेहूं की तौल की जा रही थी तथा बी पैक्स निहालगढ़ में किसान ओम प्रकाश यादव, ग्राम उतेलवा द्वारा गेहूं विक्रय हेतु लाया गया। निरीक्षण के समय अपर जिला सहकारी अधिकारी, मुख्यालय अमेठी द्वारा सचिवों एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से कृषकों से संपर्क कर लक्ष्य के अनुरूप गेहूं खरीद कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गये।