Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः हाईकोर्ट पहुँचा समदाताल के खनन का मामलाः प्रशासन को हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस, छह पर दर्ज हुआ मुकदमा


अमेठी। कोतवाली के नुवांवा गांव के समदाताल पर हो रहे खनन का मामला हाइकोर्ट पहुंच गया है प्रधान पति की अपील पर हाई कोर्ट ने प्रशासन को नोटिस जारी किया है किसान यूनियन कार्यकर्ता के हमले के मामले में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली के नुवांवा गांव में समदाताल पर पंद्रह दिनों से खनन किया जा रहा है इसी खनन के विरोध में ग्राम प्रधान उषा देवी ने सीएम और डीएम को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया गया था कि तालाब पर खनन करने का परमीशन गलत तरीके से किया गया है ग्राम पंचायत को इसकी जानकारी नही दी गई ग्राम पंचायत के बिना किसी प्रस्ताव के ग्राम पंचायत के तालाब की अनुमति दे दी गई ग्राम प्रधान का आरोप है कि खनन अधिकारी पर इस पर आपत्ति की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत का कोई अधिकार नही होता है आप इसकी शिकायत न करिए नही तो वैधानिक कार्रवाई कर दूंगा ग्राम प्रधान के प्रार्थनापत्र पर कोई कार्रवाई नही किये जाने ग्राम प्रधान के पति संजय मिश्र ने हाई कोर्ट में अपील की थी जिस पर हाईकोर्ट ने प्रशासन को नोटिस जारी किया है प्रधान पति संजय मिश्र ने कहा कि ग्राम पंचायत की संपत्ति को बड़े पैमाने पर छति की गई है खनन निरीक्षक से लेकर सभी पटल पर शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई तालाब की मिट्टी को बड़े पैमाने पर निकालकर खनन करने वालो ने शहर में बेच दिया है हमारी सभी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नही की गई इसलिए मजबूरन न्यायालय की शरण लेना पड़ा हमे न्यायालय से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है गुरुवार को हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई है बुधवार को समदाताल पर किसानो का प्रदर्शन जारी रहा जिलाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी मानक विहीन खनन नही होने दिया जायेगा हमारे दो कार्यकर्ताओ के हमलावर गिरफ्तार जल्द गिरफ्तार किये जाय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष ने कहा कि ठेकेदार और उनके सहयोगी को बचाने के लिए प्रशासन ने पूरी कोशिश की है मंगलवार शाम को ही तहरीर दी गई तो कोतवाल ने अभी एफआईआर कॉपी मिल जायेगी देर शाम प्रशासनिक अधिकारियो ने हस्तक्षेप किया इसलिए तहरीर बदली गई देर रात एक बजे हमारा एफआईआर दर्ज किया गया कहा कि मानक विहीन खनन कराने में प्रशासन पूरी तरह से मिला हुआ है दो घायल साथियों के एफआईआर में खेल किया गया आज तक चार तालाब पर अवैध खनन किये जाने की एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आज तक जुर्माना नही वसूला गया जब तक कार्रवाई नही हो जाती है हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |