शुकुलबाजार: महीनो से खराब पड़ा हैंडपंप, लोग परेसान
April 18, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना मुख्यालय के सामने लगा हैंडपंप महीना से खराब पड़ा है, जिससे थाने में आने वाले फरियादियों और राहगीरों तथा आसपास के दुकानदारों को गर्मी में पानी पीने के लिए परेशानी हो रही है । मनोज, शुभम ,सुनील, जावेद आदि लोगो का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। हैंडपंप की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने बताया की पूरे विकास खंड में 4291 में हैंड पंप लगे हैं जहां सूचना मिलती है वहां के संबंधित सचिव को तत्काल ठीक कराने को कहा जाता है यह मामला संज्ञान में नहीं था।जल्द ही मरम्मत कराया जाएगा।