अमेठीः एमबीए छात्र की मौत, जांच मे जूटी पुलिस
April 18, 2025
अमेठी। जनपद के जायस ़क्षेत्र स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान मे एक 22 वर्षीय एमबीए के छात्र की मौत हो गयी। मौत की वजह कॉलेज की इमारत की छठी मंजिल से गिरकर बतायी जा रही रही है। जानकारी के मुताबिक जायस थाना क्षेत्र में स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान एमबीए फाइनल ईयर में पढ़ने वाले छात्र अभिनव आनंद (22) की मौत हो गई है। छात्र बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला था. घटना के बाद राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान के स्थानीय सुरक्षा गार्डों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.। एएसपी हरेंद्र कुमार ने कहा कि मृतक छात्र गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच करायी जा रही है।