मिर्जापुर: सोनभद्र और मिर्जापुर जिले में अवैध खनन परिवहन करने वाले 14 व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज
April 09, 2025
मिर्जापुर। मिर्जापुर व सोनभद्र खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में खनन,क्रेशर प्लांट मलिक, सहित ट्रक चालकों ट्रक मालिकों के विरुद्ध सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली एवं मिर्जापुर जनपद के पड़री थाने में कुल 14 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराए जाने के बाद खनन व्यवसाईयो में हड़कंप मच गया है। सबसे अधिक चर्चा मिर्जापुर जनपद के प्रमुख क्रशर व्यवसाईध्खनन पट्टा धारक नगर पालिका परिषद अहरौरा के पूर्व अध्यक्ष गुलाब मौर्य के भाई अरविंद मौर्य के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को लेकर है।
खनन परिवहन में चोरी करने,बिना परमिट ओवरलोड गाड़ी पास कराने सहित अन्य स्थान का परमिट दूसरे जगह प्रयोग करने सहित अन्य आरोपों को लेकर ज्येष्ठ खान अधिकारी सोनभद्र शैलेंद्र सिंह ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में दस लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है,जिसमे ओम बाबा क्रेशर डगमगपुर,मौर्य स्टोन के संचालक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अहरौरा के भाई अरविन्द मौर्या सहित एसएन मिश्रा स्टोन क्रेशर बिल्ली सोनभद्र का नाम शामिल हैं।
वही मिर्जापुर जनपद के पड़री थाने में खान निरीक्षक मिर्जापुर ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। खनन विभाग के इस कार्यवाई के बाद दोनों जनपद के खनन पट्टा धारको क्रेशर प्लांट संचालको में हड़कंप मच गया है।