रूद्रपुर: टीडीसी के कारपोरेट तर्ज पर बनने वाला कार्यालय बनाया जायेगा दो मंजिला
April 22, 2025
रूद्रपुर। उत्तराखण्ड सीड्स एवं तराई डेवलपमेण्ट कॉरपोरेशन लि0 का मटकोटा में कार्यालय कारपोरेट ऑफिस तर्ज में बनेगा मंगलवार को टीडीसी कार्यालय निर्माण उप समिति द्वारा जिलाधिकारीध्प्रबन्ध निदेशक टीडीसी नितिन सिंह भदौरिया को टीडीसी के बनने वाले कारपोरेट दर्ज के कार्यालय भवन का ले-आउट डिजाइन कैम्प कार्यालय में दिखाया गया।
टीडीसी के कारपोरेट तर्ज पर बनने वाला कार्यालय दो मंजिला बनाया जायेगा जिस में अधिकारियों, कर्मचारियों के बैठने के साथ ही कॉन्फ्रेस हॉल, वेटिंग रूम, रिकार्ड रूम, लाइब्रेरी रूम के साथ ही आधुनिक शौचालय, आधुनिक फायर सिस्टम से लैस होगा।
इस दौरान अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी अमित भारती, टीडीसी कार्यालय निर्माण उप समिति के मुख्य महाप्रबंधक डॉ0 जयंत सिंह, कृषि निदेशक अंकुर पपनेजा, मुख्य बीज उत्पादन अधिकारीध्प्रभारी कम्पनी अफेयर्स डा० दीपक पाण्डेय आदि मौजूद थे।