मूंढापांडे: शिक्षकों की समस्याओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय मुंडापांडे को दिया ज्ञापन
April 22, 2025
मूंढापांडे। मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद, ब्लाक इकाई मूंढापांडे (प्राथमिक संवर्ग) के ब्लाक अध्यक्ष डॉ योगराज सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी मुंडापांडे राजेश कुमार चतुर्वेदी से मुलाकात की और अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के तत्वाधान में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में भीषण गर्मी और हीट- वेव और बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षण को ध्यान में रखते हुए विद्यालय समय में परिवर्तन की मांग, शिक्षकों के देय चयन वेतनमान लगाने, अवशेष वेतन भुगतान और शिक्षकों के एनपीएसध्जीपीएफ पर कटौती की जानकारी शिक्षक हित के लिए शिक्षक को कराई जाए। मुख्य समस्याएं रही।
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, मंजू, ब्लॉक महामंत्री रामचंद्र सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष रमेश कुमार , कोषाध्यक्ष शीशपाल सिंह, ब्लॉक मंत्री राहुल कुमार, ब्लॉक संगठनमंत्री बादाम सिंह, ब्लॉकउपाध्यक्ष बृज किशोर, ब्लॉक मंत्री महेंद्र पाल, अभिजीत मालिक, ब्रह्म सिंह, प्रदीपकुमार, अंकुर, राजकुमार, सुरेंद्र सिंह जी, सुभाष सिंह, प्रेम कुमार, इमरान खा सहित आदि शिक्षक उपस्थित रहे।