शुकुलबाजारः घर में लगी आग, सब जलकर खाक
April 09, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे भाले गांव में मंगलवार की देर रात मोहम्मद सुहेल के कच्चे घर में अचानक आग लग गई। आज उस समय लगी जब घर के अंदर पूरा परिवार सो रहा था। देखते ही देखते आग की लपटे इतनी तेज हुई की परिजनों की आंख खुल गयी और परिवार के सभी लोग घर के बाहर भाग खड़े हुए।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। शुकुल बाजार के पूरे भाले गांव रात में अज्ञात कारणों से मोहम्मद सुहेल का घर जलने लगा आग इतनी तेज थी कि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीण बुझाते तब तक सारी गृहस्थी जल कर राख हो गई । थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि आग लगने की कोई जानकारी नहीं मिली है। ग्राम प्रधान से जानकारी करने के बाद पता चला है कि नुकसान के आकलन के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी गई है।