उन्नाव: कराटे प्रतिभाओं के उत्थान व उनकी समस्याओं के संबन्ध में बैठक का हुआ आयोजन
April 18, 2025
उन्नाव। उन्नाव की पावन धरा ने समय समय पर एक से बढकर एक पुरोधा देने का काम किया है। कवियों मनीषियों, क्रांतिकारियों, के नाम से विख्यात इस धरा का पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व माना गया है। इस लिहाज से कराटे उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह का रुझान शुरु से ही यहां की प्रतिभाओ को निखारने में रहा है। उनके प्रयासों एवं कराटे राष्ट्रीय कोच अंकित कुमार की मेहनत के बूते जिले की कई प्रतिभाओं ने प्रतिभाग कर नाम रोशन किया है। बता दें कि स्थानीय कराटे राष्ट्रीय कोच अंकित कुमार पूर्व में कई सरकारी संस्थानों में भी सेल्फडिफेंस के कोर्स से कही न कही छात्राओं को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाने का कार्य किया है। बता दे कि शुक्रवार को कराटे उन्नाव कार्यालय अनंत भोग पर पूर्व प्रमिल द्विवेदी सलाहकार मुख्यमंत्री, रेजीनल डायरेक्टर इग्नू , विक्रम सिंह, के, बी, पंत सेक्रेटरी सावते एसोसिएशन उत्तर प्रदेश,कराटे उत्तर प्रदेश जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह का आगमन स्थानीय नवाबगंज स्थित अनंत भोग में हुआ।
सभी का स्वागत जनरल सेक्रेटरी अंकित कुमार, ब्लाक प्रमुख प्र नवाबगंज व वाइस प्रेसिडेंट कराटे उन्नाव के रवि प्रताप सिंह,राजेंद विमल सभी ने जोरदार स्वागत किया गया।जहां पर प्रतिभाओं के उत्थान व उनकी समस्याओं के संबन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाडियों से उनकी समस्याओं पर सीधे चर्चा की गई। इस मौके पर कराटे राष्ट्रीय कोच अंकित कुमार ने भी प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में विभिन्न सुझाव जनरल सेक्रेटरी व सबके समक्ष रखे। मौजूद रहे बड़े भाई सधल द्विवेदी, आयुष सिंह, आशीष,सुधीर,लक्ष्मी, नंदनी,आदि लोग।