बलियाः ट्रेलर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत
April 18, 2025
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत बलेजी चट्टी के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रेलर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने भेज दिया है।क्षेत्र के बलेजी चट्टी के समीप शुक्रवार के सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बता दे कि सराया थाना गड़वार निवासी श्रीभगवान अपने दोस्त बलेजी निवासी विजयशंकर(40) के साथ फेफना बाजार करने के लिए बाइक से आ रहे थे कि अभी वह बलेजी चट्टी के समीप पहुंचे ही थे, कि सामने से आ रही तेज रफ्तार के डंपर के चपेट में आने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोग पहुंचे और भीड़ इकट्ठा हो गयी भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहा चिकित्सकों ने विजयशंकर(40) को मृत घोषित कर दिया।
वही, एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने भेज दिया है। इधर, परिजन भी सूचना के बाद घटनास्थल पर रोते बिलखते हुए पहुंचे। पुलिस ने ट्रेलर और बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने भेज दिया गया है। दोनों के परिजनों को भी जिला अस्पताल आने की सूचना दे दी गई है।