पीलीभीतः चबूतरे के विवाद में भाजपा नगर अध्यक्ष की व्यापार मंडल अध्यक्ष व उनके साथियों ने की जमकर पिटाईः व्यापारी नेता ने लगाया लूट का आरोप सुनगढ़ी थाने में दी तहरीर सीओ मौके पर पहुंचे
April 18, 2025
पीलीभीत। भय मुक्त समाज का नारा देने वाली उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आज भाजपा नगर अध्यक्ष इंद्रेश सिंह चैहान की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष व उनके साथियों ने शहर के मोहल्ला वार्ड नंबर 25 कुंवरगढ़ में चबूतरे के विवाद को लेकर पिटाई कर दी जिसकी सुनगढ़ी थाने में दी गई तहरीर में भाजपा नगर अध्यक्ष इंद्रेश चैहान पुत्र अशोक चैहान ने आरोप लगाया है कि वह रोज की तरह आज सुबह लगभग 9रू00 बजे नगर का भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान दूधिया मंदिर रोड पर जितेंद्र सागर शंकर सागर आयुष सागर सुभाष सागर उर्फ चुन्नू मुन्नू व चार अज्ञात कथित गुंडो ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ चबूतरे के विवाद को लेकर मारपीट शुरू कर दी दी गई तहरीर में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल व निमित अग्रवाल भी वहां आ गए और उन्होंने तमंचा लहराते हुए उनकी जेब से 50000 की नगरी और सोने की चैन भी लूट ली इस मारपीट के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष इंद्रेश चैहान के काफी चोटे भी आई हैं। और वह घायल भी हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंच गए पुलिस ने तहरीर के आधार पर 6 नाम जद व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व लूट की तहरीर दर्ज कर ली हैं।सीओ सिटी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है साथ ही विवेचना की जा रही है इस घटना को लेकर इंद्रेश चैहान गुट के लोगों में काफी आक्रोश फैल गया और उनके दर्जनों समर्थक भाजपा नेता सुनगढ़ी थाने पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा काटने लगे आशाजनक पुलिस का जवाब न मिलने पर आक्रोशित भाजपा नगर अध्यक्ष व उनके समर्थकों ने सुनगढी थाना गेट पर काफी देर तक धरना देकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बताते चले कि उधर दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पीलीभीत को दी गई तहरीर में सुभाष सागर पुत्र राजपाल सागर निवासी मोहल्ला सरफराज का थाना कोतवाली पीलीभीत ने आज शुक्रवार को दी गई अपनी तहरीर में कहा है कि हम भाई लोग लेखराज चैराहे से नौगवां चैराहा जा रहे थें दूधिया नाथ मंदिर रोड से होते हुए जब गुजरे तभी हमने जैसे ही मालूम कर तभी इंद्रेश चैहान नगर पालिका के ठेकेदार गाड़ी में से डंडा लेकर हमें मरने लगे और गंदी-गंदी गालियां देने लग जाती सूचक शब्द कहने लगे मैं वहां पर दौड़कर अपनी जान बचाई तभी वह पीछा करने लगे और उन्होंने कहा कि तुझे जान से मार दूंगा मेरा नाम इंद्रेश चैहान हैं। तहरीर में कहा गया है कि उसके काफी गंभीर चोटें आई हैं इंद्रेश चैहान के साथ तीन अज्ञात लोग भी थें।
तहरीर में भाजपा नगर अध्यक्ष इंद्रेश चैहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है यह मामला आज पूरे दिन पूरे शहर में खासा चर्चा का विषय बना रहा सुनगढी थाने पर भाजपा नगर अध्यक्ष इंद्रेश चैहान तथा उनके दर्जनों वाजपेई साथियों व नेताओं के धरना प्रदर्शन करने के कारण स्टेशन रोड पर दूर-दूर तक काफी देर लंबा जाम लग गया जिसके कारण नगर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा चर्चा है कि यह मामला भाजपा के दो गुटों की अंदरूनी कलह है का नतीजा राजनीतिक गलियारों में बताया जा रहा हैं।
इस मामले को लेकर शहर वासियों के बीच यह चर्चा जोर पकड़ती देखी गई कि जब मुक्त समाज का नारा देने वाली योगी सरकार में उनकी ही पार्टी के नगर अध्यक्ष की इस तरह से बेरहमी के साथ मारपीट की घटना दिन दहाड़े अंजाम हुई हैं। जिसमें आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई है तो फिर आम गरीब आदमी के साथ होने वाली ऐसी बड़ी वारदातों में पुलिस का रवैया क्या रहता हैं। तथा जब भाजपा के नेता ही योगी सरकार में सुरक्षित नहीं है तो आम जन कैसे सुरक्षित रह सकेंगे।
वही इस विषय पर जब हमारे नगर संवाददाता अरुण भारद्वाज एडवोकेट ने सुनगढ़ी एस एच ओ से भाजपा नगर अध्यक्ष इंद्रेश चैहान के साथ हुई मारपीट के मामले में जानकारी हासिल की तो एसओ पवन कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर दर्ज करने के बाद भाजपा नगर अध्यक्ष का मेडिकल कराया गया हैं। मामले की विवेचना की जा रही है अभी तक किसी आरोपी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। वहीं उधर जब शहर कोतवाल पीलीभीत से सुभाष सागर द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष के खिलाफ मारपीट व हरिजन उत्पीड़न की तहरीर देने के संबंध में जानकारी की तो उन्होंने बताया कि हमें ऐसी कोई भी तहसील अभी तक प्राप्त नहीं हुई हैं।