- एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने संभाली कमान, कानून-व्यवस्था सुधारने को लेकर दिखा सख्त तेवर
थानों में होने वाली जनसुनवाई को लेकर भी एसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि समयबद्ध, संवेदनशील और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अब पुलिस की प्राथमिकता होगा। जनता को न्याय देना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी ने कहा कि परिवहन विभाग के साथ मिलकर ई-रिक्शा समेत अन्य अव्यवस्थित यातायात साधनों पर सख्त अभियान चलाया जाएगा। ट्रैफिक की अव्यवस्था अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महिला व बाल अपराधों को लेकर उन्होंने एक नई पहल की बात की। हर सप्ताह पुलिस टीमें पुराने मामलों की पीड़ित महिलाओं से संपर्क कर फीडबैक लेंगी और सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाएगा। साथ ही त्रिनेत्र कैमरा प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा।
इसी दिन एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित लखनऊ जोन की द्विदिवसीय अंतर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया। बाल क्लस्टर, हैण्डबाल व बास्केटबाल मुकाबलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मिले और उनका उत्साह बढ़ाया।
नवागत एसपी ने अपने पहले ही दिन यह जता दिया कि वे न सिर्फ कुर्सी पर बैठे अफसर हैं, बल्कि हर गतिविधि पर नजर रखने वाले एक्शन में रहने वाले कप्तान हैं। अब देखना यह है कि ये घोषणाएं जमीनी स्तर पर कितना असर दिखाती हैं।