बाराबंकीः सेवा निवृत्त नहीं, समाज के पथ प्रदर्शक हैं शिक्षकरू बघौरा में सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान
April 20, 2025
मसौली/बाराबंकी। ग्राम बघौरा में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक अलंकरण समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में वक्ताओं ने शिक्षक को समाज की आधारशिला बताते हुए कहा कि ष्एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, वह जीवनभर मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक भगवती प्रसाद वर्मा सहित कई शिक्षकों को अंग वस्त्र व रामायण माला सम्मानित किया गया।
जिलाध्यक्ष रूप नारायण बैसवार ने संघ की ओर से शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। समारोह में शिक्षा क्षेत्र मसौली व सिरौलीगौसपुर के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।