प्रतापगढः एएसपी ने निरीक्षण में कोतवाली की कसी पेंच, अपराध नियंत्रण पर दिया जोर
April 08, 2025
प्रतापगढ़। जिले में एएसपी ने लालगंज कोतवाली का निरीक्षण कर अपराध नियंत्रण अभियान की समीक्षा की। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने सोमवार की देर शाम लालगंज कोतवाली का निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर समेत विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होनें कोतवाली में शस्त्रों के रखरखाव को भी देखा। परिसर में साफ सफाई के प्रबन्ध बेहतर किये जाने को लेकर प्रभारी निरीक्षक को कड़े निर्देश दिये। अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थाना समाधान दिवस एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की भी समीक्षा की। उन्होने विवेचनाओं के निस्तारण को लेकर भी दरोगाओं की क्लास ली। एएसपी ने अनुसूचित जाति तथा महिला अपराध से जुडे मुकदमो मे वांछितों की गिरफ्तारी को लेकर प्रभारी निरीक्षक को समयबद्ध कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया। दरोगाओं तथा वीट आरक्षियों से क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर तथा चिन्हित अपराधियों की गतिविधियों पर कडी नजर रखने को कहा। अपर पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान को और प्रभावी बनाए जाने को लेकर भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर भी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव ने अपर पुलिस अधीक्षक को वांछित जानकारियां प्रदान की।