अपनी पलटन के साथ धमाल मचाने आ रहे अजय देवगन
April 10, 2025
अजय देवगन एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म धमाल 4 की अनाउंसमेंट हो गई है. इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, रवि किशन,संजय मिश्रा, संजीदा शेख, अंजलि आनंद जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं.
अजय देवगन ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- पागलपन वापस आ गया है. धमाल 4 शुरुआत हो गई है. Malshej Ghat शेड्यूल रैपअप हो गया है. मुंबई शेड्यूल चालू हो रहा. चलिए साथ हंसते हैं. एक्ट्रेस संजीदा शेख ने भी सेम पोस्ट किया. सोशल मीडिया पर धमाल की चर्चा हो रही है. भूषण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इंद्र कुमार फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.
धमाल सीरीज की बात करें तो पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को इंद्र कुमार ने बनाया था. फिल्म में अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय दत्त, संजय मिश्रा, विजय राज, प्रेम चोपड़ा जैसे स्टार्स थे. इसके बाद धमाल की दूसरी फिल्म 2011 में आई थी. फिल्म का नाम था डबल धमाल. इस फिल्म में भी संजय दत्त, अरशद वारसी नजर आए थे. फिल्म में कंगना रनौत, मल्लिका शेरवत जैसी एक्ट्रेसेस भी नजर आई थीं.
तीसरी फिल्म टोटल धमाल थी और ये 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, अरशद वारसी, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख जैसे स्टार्स थे.
बता दें कि फिल्म में संजीदा शेख फीमेल लीड में हैं. संजीदा शेख ने टीवी से करियर की शुरुआत की थी. पिछली बार उन्हें संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया था. अब संजीदा को धमाल 4 मिल गई है. एक्ट्रेस के लिए फिल्मों में खुद को साबित करने का ये बड़ा मौका है.