तिलोई: हार्ड अटैक से स्टॉप नर्स की मौत
April 23, 2025
तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई अंतर्गत 200 बेड जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई में बीते मंगलवार की रात्रि एक स्टॉप नर्स की हार्ड अटैक से मृत्यु हो गई बताते चलें कि आरती निवासी रायबरेली जनपद की रहने वाली है जो की 200 बेड जिला रेफरल अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स तैनात थी जिसने अभी लगभग सप्ताह भर पूर्व एक बेटे को भी जन्म दिया था जो की दुधमुहे बच्चे को छोड़कर चली गई अचानक हुए इतनी बड़ी घटना से पारिवारिक जनों का रो रो कर बुरा हाल है।