अमेठीः संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही करना पड़ी भारीः कई दिनों से अनुपस्थित रहने पर दो सफाई कर्मी निलंबित, 8 को कारण बताओ नोटिस
April 23, 2025
अमेठी। जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कई दिनों अनुपस्थित रहने वाले दो सफाई कर्मी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं दिया,साथ मे गैर हाजिर भी रहे। इस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं आठ अन्य के अनुपस्थित मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। जिले के ग्रामीणों को संचारी रोग से बचाने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सफाई कर्मियों की टोली बनाकर कार्य कराया जा रहा है। निगरानी रखने के लिए प्रत्येक टोली में एक टोली नायक बनाया गया है। फिर भी भेटुआ ब्लाक के दो सफाई कर्मी उमा प्रसाद व भुल्लन कोरी बिना किसी अनुमति के कई दिन अनुपस्थित रहे। वार रूम से उपस्थिति दर्ज करने के लिए दूरभाष से बात करने पर एडीओ पंचायत व टोली नायक ने दोनों के गैर हाजिर होने की जानकारी दे दी। इस पर डीपीआरओ ने नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा। निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया,साथ ही अनुपस्थित भी रहे। इस पर आदेश का पालन न करने व कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर दोनों सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया। निलंबित सफाई कर्मी उमा प्रसाद को एडीओ पंचायत कार्यालय बहादुरपुर व भुल्लन कोरी को एडीओ पंचायत कार्यालय गौरीगंज ब्लाक से सम्बद्ध कर दिया है। इसके बाद अभियान के दौरान वार रूम से उपस्थिति दर्ज करने के लिए किए गए फोन पर मुसाफिरखाना ब्लाक में एक, गौरीगंज दो,तिलोई एक व सिंहपुर ब्लाक में 4 सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले। इसके बारे में संबंधित एडीओ पंचायत व टोली नायक से बात करने पर अनुपस्थिति की पुष्टि की है। इस पर डीपीआरओ ने सभी आठों सफाई कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी ने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं देने व कार्य में सुधार न लाने वाले सफाई कर्मियों को निलंबित कर आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।