बाराबंकीः पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो की मौत, एक गंभीर घायल
April 18, 2025
बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। मैनपुरी जिले के थाना भोगवा के नंदा खेरा गांव निवासी आलोक कुमार (26 वर्ष), जो कानपुर से अंबेडकर नगर जा रहा था, अपनी बाइक पर दो सगी बहनों संध्या (23 वर्ष) और काजल (21 वर्ष) को लेकर यात्रा कर रहा था। बाइक ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी 20 पर मीरा कबूलपुर गांव के पास आगे जा रही डीसीएम से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद सभी को सीएचसी हैदरगढ़ भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने आलोक और संध्या को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल काजल को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। मृतक युवती के मामा भालचंद्र ने शवों की पहचान की और बताया कि आलोक और संध्या का विवाह तय हो चुका था।