सैफनीः हाईस्कूल की गरिमा सिंह और इंटर की आफिया सैफी ने मारी बाजी
April 25, 2025
सैफनी। सैफनी की दो बेटियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में सैफनी थाना क्षेत्र में प्रथम स्थान लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।जिसे देख समस्त क्षेत्रवासी व नगरवासी काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आये यूपी बोर्ड के नतीजों में सैफनी नगर के सर सय्यद इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा गरिमा सिंह पुत्री नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अकबरपुर खास तहसील बिलारी जनपद मुरादाबाद ने व इंटर की छात्रा आफिया सैफी निवासी सैफनी ने थाना क्षेत्र में टॉप किया है। जिसे देख थाना क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है।वहीं सर सय्यद इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य मुख्यत्यार हुसैन ने दोनों छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनायें दीं।
