बाराबंकीः गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
April 25, 2025
रामसनेहीघाट/ बाराबंकी। चंद्रभान गुप्त ग्राम विकास योजना और नेत्र चिकित्सालय परिसर हथोधा में शुक्रवार को निर्धन और असहाय वर्ग के लोगों के लिए चिकित्सीय सुविधा का शुभारंभ किया गया, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अशोक बाजपेई, अध्यक्ष भारत सेवा संस्थान ने की, और इस पहल को एक ऐतिहासिक कदम बताया।
कार्यक्रम में अरुण कुमार, डॉ. जी एल मिश्रा, राजेश अग्रवाल, फिदा हुसैन अंसारी, डॉ. शिवम कृष्ण, अभिषेक यादव, डॉ. दीक्षा त्रिपाठी, डॉ. अंजू सिंह, डॉ. करुणा सिंह, डॉ. डीसी पांडे और डॉ. सतीश सक्सेना सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इस मौके पर दूर-दराज से आए मरीजों का चिकित्सा परीक्षण किया गया और उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।
संजय ने बताया कि इस चिकित्सालय में अब तक सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा और तीन महीने बाद ऑपरेशन की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद लखनऊ जैसी आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं भी यहां उपलब्ध होंगी, जिससे लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। इस पहल से क्षेत्रवासियों को न सिर्फ राहत मिली है, बल्कि उनका विश्वास भी बढ़ा है कि स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर अब उनके पास ही मिलेगा।
इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने से गरीब और असहाय वर्ग के लिए एक नई उम्मीद जगी है।