बाराबंकीः दर्दनाक हादसारू बाइक व कार की टक्कर, महिला समेत दो लोग घायल
April 25, 2025
बाराबंकी। जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक और कार के बीच टक्कर के बाद हाईवे किनारे खड़ी एक महिला भी दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे लखनऊ-अयोध्या छभ्27 हाईवे पर दुल्हादेपुर मोड़ के पास हुआ। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए, जबकि एक महिला भी कार की टक्कर से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, अतुल तिवारी और दीपक कुमार नामक बाइक सवार अयोध्या से बाराबंकी की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार हाईवे से नीचे उतर गई और एक महिला, सहजहां, जो टैक्सी का इंतजार कर रही थी, उसे भी टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार और महिला घायल हो गईं।
सहजहां, जो सुमेरगंज की निवासी हैं, ने बताया कि वह अलियाबाद जाने के लिए हाईवे किनारे खड़ी टैक्सी का इंतजार कर रही थीं, तभी अचानक कार ने उन्हें टक्कर मारी और बाद में बाइक से भी टक्कर हो गई। हादसे के बाद डायल 112 पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, और ईएमटी शिवकुमार और चालक धर्मानन्द ने घायलों को सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया।
यहां प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने अतुल तिवारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि अन्य घायल महिला और दीपक का इलाज जारी है। हादसा क्षेत्रवासियों के लिए गहरा दुख और चिंता का कारण बना हुआ है, और यह हादसा सड़क सुरक्षा के महत्व को फिर से रेखांकित करता है। प्रभारी केंद्र अधीक्षक डॉ रमेश कुमार ने बताया कि घायल सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है।
