अमेठीः तूफान ने बरपाया कहर, उड़े ट्रांसफार्मर, टूटे खंभे
April 18, 2025
अमेठी। बृहस्पतिवार शाम को आए तूफान ने आम जन मानस में भारी तबाही मचा कर रख दी इंसान से लेकर कई जानवरों तक को काल के गाल में धकेलते हुए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के परखच्चे उड़ा कर रख दिए जहां तूफान ने पेड़ों की जड़े उखाड़ दी वहीं पर विद्युत आपूर्ति पर भी कुठाराघात करते हुए भेंटुआ पावर हाउस क्षेत्र के 19 खंबे टूट गए तूफान के उस रौद्र रूप का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि खंभे तो टूटे ही, लेकिन अंगद के पैर की तरह जमा रहने वाले ट्रांसफार्मर भी तूफान के समक्छ घुटने टेकते हुए खंभे से नीचे आ गिरे। अमेठी गौरीगंज अधिशाषी अभियंता रोहित सिंह विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के निर्देशन में विद्युत व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अवर अभियंता भेटुआ दर्पण श्रीवास्तव की टीम ने भी तूफान के विरुद्ध कमर कस ली है बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हम अपनी टीम के सिपाहियों बद्री प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद जहांगीर, घनश्याम, आदित्य कुमार,संतोष कुमार पांडेय शाहिद 12 कर्मचारी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए युद्ध स्तर पर जुट गए हैं पांच फीडर में से तीन फीडरों को होल्ड पर रखा गया है तथा शिवगंज फीडर पर भरिया और टिकरी फीडर पर टिकरी नहर के पास ट्रांसफार्मर गिर गए हैं हाइड्रा की मदद से टूटे खभों की जगह पर दूसरे खंभे लगाए जा रहे हैं अवर अभियंता भेंटुआ ने यह भी आश्वासन दिया कि शाम तक विद्युत आपूर्ति सामान्य हो जाएगी ।