जामो: नहीं रुक पा रही प्रतिबंधित पेड़ों की कटान
April 18, 2025
जामो/अमेठी। ग्राम सभा कटारी के कटारी में कुछ पेड़ लगभग 8 दिन पहले काटे गए आम के और बीते दिन चार आम के पेड़ भी बारात घर के दक्षिण में काटे गए बताया जाता है यह पेड़ बब्बन ठेकेदार के द्वारा काटे गए हैं जांच का विषय इस समय पेड़ों में फल है प्रतिबंधित पेड़ है नहीं कटना चाहिए लेकिन ऐसा हो रहा है अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन लोगों को ऑक्सीजन की भी कमी होने लगेगी फिलहाल इस तरह से पेड़ों का काटना अच्छी बात नहीं है आशा है जनपद के डीएफओ और क्षेत्रीय वीट प्रभारी और रेंजर मामले पर कार्रवाई करेंगे।