बीसलपुरः परशुराम जयंती को लेकर बैठक, शोभायात्रा सफल बनाने पर जोर
April 18, 2025
बीसलपुर। श्री ब्राह्मण कल्याण समिति की बैठक बेनीराम मंदिर में आयोजित की गई, जिसमें 29 अप्रैल को निकलने वाली भगवान परशुराम जयंती शोभायात्रा को सफल बनाने की रणनीति तय की गई।
अध्यक्षता करते हुए संगठन अध्यक्ष आलोक नगाइच एडवोकेट ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क बढ़ाना चाहिए, जिससे कार्यक्रम भव्य हो सके। बैठक में राकेश अवस्थी, नरेश शर्मा, वेदप्रकाश पाठक, दिनेश समाधिया, रघुवंश तिवारी, उमाकांत मिश्रा, दिवाकर बाजपेई, रजनीश तिवारी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तहत नगर के बाबा मठिया नाथ मंदिर में कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इसमें मंदिर प्रबंधक केशव किशोर गुप्ता व टीम का विशेष सहयोग रहेगा।